Tuesday, December 24, 2024
HomeBikanerठंड से राहत: बीकाणा वीरा केंद्र ने बरसिंगसर के बच्चों को बांटे...

ठंड से राहत: बीकाणा वीरा केंद्र ने बरसिंगसर के बच्चों को बांटे गरम जैकेट्स

BC

ठंड से राहत: बीकाणा वीरा केंद्र ने बरसिंगसर के बच्चों को बांटे गरम जैकेट्स

बीकानेर न्यूज़। बढ़ती हुई सर्दी से राहत देने के उद्देश्य से बीकाणा वीरा केंद्र ने सराहनीय पहल करते हुए राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल बरसिंगसर के 80 बच्चों को गरम जैकेट वितरित किए। यह कार्यक्रम वीरा ममता रांका के आर्थिक सहयोग से आयोजित किया गया। सचिव मनीषा डागा ने व्यक्तिगत रूप से स्कूल पहुंचकर जरूरतमंद बच्चों को गरम कपड़े उपलब्ध कराए। इस नेक पहल पर विद्यालय की प्रिंसिपल पुनम यादव ने बीकाणा वीरा केंद्र को धन्यवाद ज्ञापित किया।

कार्यक्रम के आयोजन में अध्यापिका पुष्पा शर्मा और उनके सहयोगियों ने विशेष भूमिका निभाई। बच्चों के चेहरों पर मुस्कान और ठंड से राहत की यह तस्वीर सामाजिक सेवा की एक प्रेरक मिसाल पेश करती है। बीकाणा वीरा केंद्र का यह कार्य समाज के अन्य लोगों को भी जरूरतमंदों की सहायता के लिए प्रेरित करता है।

 
bikanernews
- Advertisment -

Most Popular