बीकानेर आर्मी एरिया में सिपाही की मौत
बीकानेर न्यूज़। सदर पुलिस थाना क्षेत्र स्थित आर्मी क्षेत्र में तैनात एक सिपाही की मौत का मामला सामने आया है। घटना 13 जनवरी की सुबह की है, जब एनके मुंगुनडाया रेस्मी नामक सिपाही शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण (बीपीईटी) पूरा करने के बाद घर लौट रहा था।
प्रशिक्षण के बाद घर लौटते समय सिपाही अचानक साइकिल से गिर पड़ा। साथी सैनिकों ने तुरंत उसे प्राथमिक चिकित्सा के लिए एमआई रूम पहुंचाया। हालत गंभीर होने पर उसे आर्मी एंबुलेंस के माध्यम से मिलिट्री अस्पताल भेजा गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने यूनिट के सिपाही पाटिल अनिल मधुकर की शिकायत पर मर्ग (मृत्यु की अप्राकृतिक रिपोर्ट) दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।