Saturday, January 4, 2025
HomeBikanerराष्ट्रगान के साथ समारोह पूर्वक हुआ स्वर्णकार,प्रिमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज

राष्ट्रगान के साथ समारोह पूर्वक हुआ स्वर्णकार,प्रिमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज

BC

राष्ट्रगान के साथ समारोह पूर्वक हुआ स्वर्णकार,प्रिमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज


बीकानेर। श्री मेढ़ क्षत्रीय स्वर्णकार समाज सेवा संस्था की ओर से आयोजित स्वर्णकार प्रिमियर लीग टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज बुधवार सुबह रेलवे स्टेडियम में राष्ट्रगान के साथ समारोह पूर्वक हुआ। राष्ट्रीय संत श्री सरजू महाराज के मुख्य आतिथ्य में आयोजित समारोह में एएसपी सिटी सौरभ तिवाड़ी,जेल अधिकारी सूरज नारायण सोनी,पुलिस निरीक्षक धीरेन्द्र सिंह,ब्रजभूषण अग्रवाल समेत स्वर्णकार समाज के प्रबुद्धजन विशिष्ठ अतिथि के तौर पर शामिल हुए। समारोह में संस्था के अध्यक्ष मनीष लांबा ने अतिथियों का पारपंरिक रूप से स्वागत किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि श्री सरजू महाराज ने अपने संदेश में कहा कि आज के दौर में मोबाइल के बढ़ते चलन और नशाखोरी के बढ़ते प्रकोप में युवाओ को खेलो से जोडऩा आवश्यक है,उन्होने कहा कि खेलों से ना सिर्फ शारारिक और मानसिक विकास होता है,बल्कि युवाओं में उर्जा का संचार होता है। विशिष्ठ अतिथि एएसपी सौरभ तिवाड़ी ने अपने संदेश में कहा कि खेल प्रतियोगिताओं से समाज की प्रतिभावान खेल प्रतिभाओं का आगे बढऩे का मौका मिलता है। समारोह में संस्था के अध्यक्ष मनीष लांबा ने अतिथियों और प्रदेश के विभिन्न जिलों से प्रतियोगिता में हिस्सा लेने आई टीमों के खिलाडिय़ों का आभार जताते हुए कहा कि समाज की यह क्रिकेट प्रतियोगिता एतिहासिक साबित होगी। समारोह में मदन लावट,एडवोकेट धनराज सोनी,शिक्षक अशोक सोनी,शिवनारायण सोनी,भैंरूलाल सोनी,पटवारी गोपाल सोनी समेत समाज के प्रबुद्धजन शामिल थे। प्रतियोगिता के संयोजक दिलीप मौसूण ने पहले दिन खेले गये मैच में सोनी कल्ब ने शानदान प्रदर्शन करते हुए करणी क्लब को 93 रनों से हराया। मैच में दौलत लावट ने सर्वाधिक 49 रन बनाये,शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी के लिये जगदीश ढ़ल्ला मैन ऑफ दा मैच रहे

 
bikanernews
- Advertisment -

Most Popular