मंदिर के आगे मिला नवजात का शव, पुलिस जांच में जुटी
बीकानेर। जिले के नापासर थाना क्षेत्र के गाढ़वाला गांव में माताजी मंदिर के आगे एक नवजात का शव मिलने की घटना सामने आई है। यह घटना 2 जनवरी की है, जिसने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया। घटना की सूचना पर मोहनराम ने नापासर थाने में मामला दर्ज करवाया है। शिकायतकर्ता के अनुसार, कोई अज्ञात व्यक्ति मंदिर के आगे मृत अवस्था में नवजात शिशु का शव फेंककर चला गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी है। अज्ञात आरोपी की पहचान के लिए मंदिर के आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि नवजात का शव मंदिर के सामने किसने और क्यों छोड़ा। घटना से गांव के लोगों में आक्रोश है। वे इस कृत्य को अमानवीय और शर्मनाक मानते हुए आरोपियों को जल्द पकड़ने की मांग कर रहे हैं।
पुलिस ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि यदि किसी के पास इस मामले से संबंधित कोई जानकारी हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करें, ताकि दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके।