Monday, December 23, 2024
HomeBikanerबीकानेर में हुई सीजन की पहली मावठ ,कल भी ओले बारिश की...

बीकानेर में हुई सीजन की पहली मावठ ,कल भी ओले बारिश की चेतावनी

BC

बीकानेर में हुई सीजन की पहली मावठ ,कल भी ओले बारिश की चेतावनी

बीकानेर न्यूज़। बीते 12 घंटों में बीकानेर का मौसम एकदम बदल गया है। रविवार देर रात शहर के शहरी क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी हुई, जिससे मौसम में नमी आ गई। नोखा, श्री डूंगरगढ़, और लूणकरणसर क्षेत्रों में भी हल्की बारिश दर्ज की गईं। सुबह के समय ठंडी हवाओं के कारण सर्दी का अहसास बढ़ गया। किसान दिवस पर प्रकृति ने किसानों को बधाई दी है। सर्दियों की पहली मावठ से किसानों के चेहरे खिल गए है। श्री डूंगरगढ़ बापेऊ के किसान ओमप्रकाश नाई ने बताया की गेंहू व चने की फसलों में बरसात से अच्छा लाभ मिलेगा। वहीं बारानी चने में जबरदस्त फायदा होगा साथ ही कहा की मावठ से फसलें खिल गई है और किसानों को भी अच्छी फसल की उम्मीदें बंध गई है।

मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते जयपुर, बीकानेर और भरतपुर संभाग के 10 जिलों में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश की संभावना है। यह असर आज तक रहेगा, जबकि सोमवार से मौसम साफ हो जाएगा।

कल से ओले बारिश की चेतावनी

प्रदेश में सीजन की पहली मावठ कल से संभव है। एक के बाद एक दो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से कई संभागो में बारिश व ओले गिरने की चेतावनी जारी की है।पहला पश्चिमी विक्षोभ 23 दिसंबर को सक्रिय होगा व इसके असर से बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग में बारिश हो सकती है। दूसरा पश्चिमी विक्षोभ 26 व 27 दिसंबर तक सक्रिय रहेगा। इसका असर जयपुर, कोटा, अजमेर, भरतपुर, उदयपुर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र में रहेगा। यहां मेघगर्जना के साथ बारिश हो सकती है।

 
bikanernews
- Advertisment -

Most Popular