Thursday, November 21, 2024
HomeRajasthanHanumangarhबीकानेर सहित इन 11 जिलों में आज मौसम विभाग ने जारी किया...

बीकानेर सहित इन 11 जिलों में आज मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

BC

बीकानेर सहित इन 11 जिलों में आज मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

बीकानेर न्यूज़। राजस्थान में शनिवार को भी मानसून की बारिश का दौर जारी रहा। डूंगरपुर में भारी और उदयपुर, गंगानगर, बांसवाड़ा समेत कई जिलों में भी हल्की बरसात दर्ज हुई। गंगानगर, बीकानेर के एरिया में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से दोपहर बाद तूफानी बरसात हुई। इससे यहां का तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। मौसम विशेषज्ञों ने आज भी राजस्थान के 11 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, जैसलमेर में पारा 40 डिग्री के पार पहुंच गया है।

पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा बरसात डूंगरपुर जिले के बिच्छीवाड़ा एरिया में 92 एमएम (करीब 4 इंच) बरसात दर्ज हुई। डूंगरपुर के धम्बोला में 25 एमएम, वेंजा में 15, बांसवाड़ा के दानपुर में 8, बारां के छीपाबड़ौद में 4, झालावाड़ के पचपहाड़ में 14, बाकनी में 8, प्रतापगढ़ के छोटी सादड़ी में 12, अरनोद में 6 और उदयपुर के खेरवाड़ा में 15 एमएम बरसात दर्ज हुई।

29 सितंबर को इन जिलों में हो सकती है बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, 29 सितंबर को बाड़मेर, सांचौर, सिरोही, जालौर, बालोतरा, पाली, राजसमंद, उदयपुर, सलूंबर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, भीलवाड़ा, शाहपुरा, जोधपुर, ब्यावर, केकड़ी, अजमेर, दूदू, डीडवाना, नागौर, बूंदी, कोटा, झालावाड़, टोंक, सवाई माधोपुर, फलौदी, बारां, करौली, धौलपुर, भरतपुर, गंगापुर सिटी, दौसा, कोटपूतली, खैरथल और नीम का थाना जिले में बारिश होने की आशंका है।

30 सितंबर को यहां बारिश का अलर्ट
विभाग ने 30 सितंबर को सांचौर, जालौर, सिरोही, उदयपुर, सलूंबर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, बूंदी, कोटा, झालावाड़, गंगापुर सिटी, करौली, धौलपुर और भरतपुर जिले में बारिश का अलर्ट जारी किया है।

 
bikanernews
- Advertisment -

Most Popular