युवक को धोरों में ले जाकरलाखो की नगदी और गहने लुटे, प्राइवेट फोटो वायरल करने की दी धमकी

युवक को धोरों में ले जाकरलाखो की नगदी और गहने लुटे, प्राइवेट फोटो वायरल करने की दी धमकी

बीकानेर: रिड़मलसर के धोरों में एक युवक के साथ लूटपाट और प्राइवेट फोटो के जरिए धमकी देने का मामला सामने आया है। यह मामला वैष्णु विहार उदासर निवासी सरिता पत्नी हिमांशु सिंह की शिकायत पर व्यास कॉलोनी थाने में दर्ज किया गया है।

शिकायतकर्ता के अनुसार, 19 जनवरी को उसका बेटा अभिनव सात लाख 85 हजार नकद, सोने के आभूषण (एक हार, चार चूड़ियां, एक अंगूठी) लेकर गाड़ी से घर से निकला था। रास्ते में उसके दोस्त उदित चौहान और दिनेश मिले, जिन्हें साथ लेकर वह गाड़ी से चलाना हॉस्पिटल की गली में जा रहा था।

इसी दौरान आरोपियों रेहान, कबिर, आदिल, अमन (सभी निवासी धोबीतलाई) और तीन-चार अन्य युवकों ने उनकी गाड़ी रुकवाई और जबरदस्ती गाड़ी में बैठ गए। इसके बाद वे गाड़ी को रिड़मलसर के धोरों में ले गए। आरोपियों ने अभिनव के साथ मारपीट की और नकद रुपए, iPhone-16 प्रो मैक्स, गले की चेन, सोने की अंगूठी और कड़ा छीन लिया। अभिनव ने जब फोन वापस मांगा तो आरोपियों ने 30 हजार रुपए और दो अन्य फोन देने की मांग की। आरोपियों रेहान और कबिर ने अभिनव के मोबाइल से उसकी प्राइवेट फोटो अपने फोन में ले ली और धमकी दी कि अगर मुकदमा दर्ज कराया तो वे फोटो वायरल कर देंगे।
सरिता की शिकायत पर व्यास कॉलोनी पुलिस ने रेहान, कबिर, आदिल, अमन और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 
bikanernews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button