Wednesday, December 18, 2024
HomeBikanerबीकानेर में मंगलवार को इन क्षेत्रों में होगी बिजली कटौती

बीकानेर में मंगलवार को इन क्षेत्रों में होगी बिजली कटौती

BC

बीकानेर में मंगलवार को इन क्षेत्रों में होगी बिजली कटौतीElectricity will be disrupted for 2 hours on 27th August | 27 अगस्त को 2  घंटे तक बिजली बाधित रहेगी: जापानी PSS में मेंटेनेंस का चल रहा काम, सुबह 10  से दोपहर

बीकानेर, 16 दिसंबर | शहर में फीडर रख-रखाव कार्य के चलते मंगलवार को विभिन्न क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। बिजली विभाग के अनुसार यह कार्य अति आवश्यक है और निर्धारित समय पर किया जाएगा।

कटौती का समय और प्रभावित क्षेत्र:

  1. सुबह 8 बजे से 11 बजे तक
    • रामपुरा बस्ती गली नंबर 1 व 2
    • बीज प्लांट
    • पशु अस्पताल
    • उस्मान पापड़
    • चौधरी कारखाना
  2. सुबह 7 बजे से 10 बजे तक
    • सुभाषपुरा
    • चुना भट्टा
    • रेलवे लाइन
    • शिव मंदिर के पीछे
    • नाईयों की मस्जिद के पास
    • विजया बैंक
    • राजस्थान पत्रिका
    • भुट्टों का बास

विद्युत विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि बिजली कटौती के दौरान आवश्यक कार्य पहले से निपटा लें। असुविधा के लिए खेद प्रकट करते हुए विभाग ने कहा कि यह कार्य भविष्य में सुचारू बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए किया जा रहा है।

 
bikanernews
- Advertisment -

Most Popular