चोरों ने पंचर की दुकान में सेंधमारी कर उड़ाए लाखों के टायर
बीकानेर न्यूज़। बीकानेर सहित पुरे जिले में बेखौफ चोरो का आतंक जारी है। पुलिस प्रसासन की लाख कोशिसो के बावजूद चोरो ने चारोऔर धामा-चौकड़ी मचा रखी है। चोरों ने पंचर की दुकान को भी नहीं छोड़ा और दुकान से करीब 50 टायर चोरी कर ले गए। घटना जामसर थाना क्षेत्र के रिको खारा की है। इस संबंध में हुसंगसर हाल खारा निवासी भैरुराम पुत्र शिवराम कुम्हार ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। घटना 27 अप्रैल की रात को हुई। भैरुराम ने बताया कि अज्ञात चोर टायर पंचर की दुकान से कुल 50 टायर चोरी कर ले गये। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल आनंद सिंह को सौंपी है।