चोरो ने घर में सेंधमारी कर हजारों की नकदी और ज्वेलरी की पार
बीकानेर न्यूज़: जामसर थाना क्षेत्र में घर में सेंधमारी कर नकदी और ज्वेलरी चोरी होने का मामला सामने आया है। वार्ड नंबर 6 निवासी इमरान शाह ने जामसर थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। घटना 13 दिसंबर की रात की बताई जा रही है। प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि अज्ञात चोरों ने उसके घर की अलमारी का ताला तोड़कर 40 हजार रुपये नकद, एक सोने की अंगूठी, एक सोने का लोंग और एक चांदी की पायल चुरा ली।
पुलिस ने इमरान शाह की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। यह घटना क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है और स्थानीय लोगों में असुरक्षा की भावना पैदा कर रही है।