Saturday, January 4, 2025
HomeBikanerचोरों ने घर में सेंधमारी कर उड़ाए 2.15 लाख रुपये नकद और...

चोरों ने घर में सेंधमारी कर उड़ाए 2.15 लाख रुपये नकद और जेवरात

BC

चोरों ने घर में सेंधमारी कर उड़ाए 2.15 लाख रुपये नकद और जेवरात

बीकानेर न्यूज़। जिले के नापासर थाना क्षेत्र के भोजेरा गांव में चोरों ने एक घर को निशाना बनाकर 2.15 लाख रुपये नकद और लाखों के सोने-चांदी के आभूषण चुरा लिए। चोरी की यह घटना तब हुई जब घर के सभी सदस्य बाहर गए हुए थे।

भोजेरा गांव निवासी धर्मराज जाट ने नापासर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत के अनुसार, अज्ञात चोरों ने घर के ताले तोड़कर अंदर प्रवेश किया और अलमारियों को खंगालकर उसमें रखे जेवरात और नकदी ले गए। चोरी किए गए आभूषणों में महिलाओं के आभूषण शामिल थे, जिन्हें घर में सुरक्षित रखा गया था।

धर्मराज ने बताया कि चोरों ने लगभग 2.15 लाख रुपये नकद के साथ-साथ घर में रखे महंगे सोने और चांदी के आभूषण चोरी कर लिए। चोरों ने घर के अंदर अलमारियां और सामान बिखेर दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद नापासर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया। पुलिस ने चोरों का सुराग लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है।

 
bikanernews
- Advertisment -

Most Popular