Saturday, January 25, 2025
HomeBikanerबस-कार की भिड़ंत में मां-बेटी समेत तीन की मौत, हादसे में कार...

बस-कार की भिड़ंत में मां-बेटी समेत तीन की मौत, हादसे में कार सवार बुरी तरह फंसे

बस-कार की भिड़ंत में मां-बेटी समेत तीन की मौत, हादसे में कार सवार बुरी तरह फंसे

बीकानेर न्यूज़। बीकानेर-जयपुर नेशनल हाईवे पर शुक्रवार सुबह हुए भीषण हादसे में एक प्राइवेट बस और कार के बीच जोरदार टक्कर हुई। हादसे में मां-बेटी समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। यह दुर्घटना श्रीडूंगरगढ़ के पास कीतासर गांव में हुई।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टक्कर के बाद कार सवार लोग मदद के लिए पानी मांगते रहे। स्थानीय लोग पानी लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक उनकी जान चली गई।

हादसे में कार का आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

जानकारी के अनुसार, बस जयपुर की ओर जा रही थी और कार बीकानेर की तरफ से आ रही थी। आमने-सामने की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार सवार उसमें बुरी तरह फंस गए। कार को काटकर शवों को निकाला गया।

दुर्घटना में कार में आगे बैठी महिला बाला कंवर (राजीयासर निवासी) और ड्राइवर आरिफ (पडिहारा निवासी) की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर घायल युवती बुली कंवर को श्रीडूंगरगढ़ के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई।

यह हादसा नेशनल हाईवे पर तेज गति और लापरवाही का एक और उदाहरण है, जिसने तीन जिंदगियां छीन लीं। घटना के बाद से स्थानीय लोगों में शोक का माहौल है।

- Advertisment -

Most Popular