35 किलो डोडा-पोस्त सहित तीन तस्कर गिरफ्तार, कार भी जब्त
बीकानेर: जिले के पूगल थाना पुलिस ने रविवार रात को नाकाबंदी के दौरान 35 किलो डोडा-पोस्त के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया। ये तस्कर फलोदी से डोडा-पोस्त खरीदकर अनूपगढ़ ले जा रहे थे। पूगल थाना क्षेत्र के 3डीबीएम फांटा रोही गंगाजली में नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने संदिग्ध कार को रुकने का इशारा किया। ड्राइवर ने गाड़ी वापस भगाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ लिया।
कार में बैठे तीन व्यक्तियों से पूछताछ के दौरान पुलिस को शक हुआ। कार की तलाशी लेने पर पीछे की सीट और डिग्गी से प्लास्टिक के दो थैलों में 35 किलो डोडा-पोस्त बरामद हुआ।
गिरफ्तार तस्कर
मनप्रीत सिंह मजबीसिख: निवासी श्रीगंगानगर, सूरतगढ़।
धर्मप्रीत सिंह मजबीसिख: निवासी चक 14एपीडी, कमरानिया।
कुलविंद्र सिंह: निवासी अनूपगढ़, चक 3पीजीएम।
आरोपियों ने कबूल किया अपराध
पूछताछ में अभियुक्तों ने खुलासा किया कि वे फलोदी के देचू निवासी कर्णसिंह से ₹90,000 में डोडा-पोस्त खरीदकर अनूपगढ़ ले जा रहे थे।पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। सप्लायर कर्णसिंह को भी मुकदमे में नामजद किया गया है। मामले की जांच खाजूवाला थाना एसएचओ सुरेन्द्र कुमार को सौंपी गई है।
पुलिस टीम की भूमिका
डोडा-पोस्त की तस्करी रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली टीम में एएसआई गोपीचंद, हेड कांस्टेबल संदीप, कांस्टेबल अशरफ, सुशील और अविनाश शामिल थे।
पुलिस ने बताया कि नशे के खिलाफ यह अभियान जारी रहेगा और तस्करों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।