आज बेटे ने गर्व से सिर ऊंचा कर दिया…खुद पिता के रिटायमेंट ऑर्डर पर किया साइन, 8 सालों से साथ कर रहे थे काम
बीकानेर न्यूज़। जिले के बंधड़ा गांव स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को एक भावुक और प्रेरणादायक क्षण देखने को मिला, जब शिक्षक जोगा राम जाट ने 39 वर्षों की सेवा के बाद सेवानिवृत्त हुए और उनके रिटायरमेंट ऑर्डर पर उनके ही पुत्र श्याम सुंदर चौधरी, जो उसी विद्यालय में प्रधानाचार्य हैं, ने हस्ताक्षर किए।
पिता-पुत्र की यह जोड़ी 2016 से एक साथ विद्यालय में कार्यरत थी और दोनों ने विद्यालय के शैक्षिक और भौतिक विकास में अभूतपूर्व योगदान दिया। जोगा राम जाट ने अपने पूरे सेवाकाल में अनुशासन और समर्पण की मिसाल पेश की, जिसके चलते उनके पढ़ाए विद्यार्थी आज विभिन्न सरकारी सेवाओं में कार्यरत हैं।
जिससे ग्रामीण शिक्षा को और मजबूती मिलेगी। इस मौके पर आयोजित सम्मान समारोह में ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों, विद्यालय स्टाफ और ग्रामीणों ने उनकी सेवाओं के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की।