ट्रैक्टर ने बाइक को मारी टक्कर, बाइक सवार चोटिल, मामला दर्ज
बीकानेर न्यूज़। जिले के जसरासर थाना क्षेत्र में 4 दिसम्बर की रात एक सड़क दुर्घटना में ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी। घटना एसएच 20 पर पेट्रोल पंप के पास हुई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, उदासर निवासी हरजीराम ने पुलिस थाने में अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। हरजीराम ने बताया कि आरोपित ट्रैक्टर चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए उनके बेटे की बाइक को टक्कर मार दी, जिससे वह गिरकर घायल हो गया। दुर्घटना के बाद बाइक सवार को चोटें आईं, और उसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने प्रार्थी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।