Saturday, January 4, 2025
HomeBikanerसड़क हादसा: बीकानेर में दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर, दो युवकों की...

सड़क हादसा: बीकानेर में दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर, दो युवकों की मौत

BC

सड़क हादसा: बीकानेर में दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर, दो युवकों की मौत

बीकानेर। जिले के महाजन कस्बे में नेशनल हाइवे-62 पर बुधवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर में दोनों बाइक चालकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

महाजन पुलिस के अनुसार, हादसा शाम करीब पांच बजे लालेरा बस स्टैंड के पास हुआ। दोनों बाइक सवार तेज रफ्तार में थे और विपरीत दिशा से आ रहे थे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों चालकों के सिर पर गंभीर चोटें आईं। मृतकों की पहचान पीपरा गांव के 22 वर्षीय किसान और जसवंतसर के 24 वर्षीय गंगाधर के रूप में हुई है। हादसे में घायल दो युवकों, राजेश और पूनम, को महाजन के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के अनुसार, घायलों की हालत अब खतरे से बाहर है। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए महाजन के सरकारी अस्पताल में भेज दिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है।

 
bikanernews
- Advertisment -

Most Popular