Sunday, December 22, 2024
HomeBikanerबीकानेर: पत्नी से अवैध संबंध के चलते दो दोस्तों ने मिलकर युवक...

बीकानेर: पत्नी से अवैध संबंध के चलते दो दोस्तों ने मिलकर युवक को उतारा मौत के घाट, दिया दुर्घटना का रूप

BC

बीकानेर: पत्नी से अवैध संबंध के चलते दो दोस्तों ने मिलकर युवक को उतारा मौत के घाट, दिया दुर्घटना का रूप

बीकानेर। जिले के छत्तरगढ़ थाना पुलिस ने हत्या को दुर्घटना का रूप देने की साजिश का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपी 30 वर्षीय नरेन्द्र कुमार कुम्हार (निवासी 11 डीकेडी) और 20 वर्षीय प्रदीप विश्नोई (निवासी 15 एलकेडी) हैं। इन दोनों ने मिलकर सुल्तानाराम की हत्या की और उसे सड़क दुर्घटना का रूप देने का प्रयास किया।थानाधिकारी भजनलाल ने बताया कि हत्या के इस मामले का खुलासा सीसीटीवी फुटेज, कॉल रिकॉर्डिंग, मुखबिर की सूचना और मृतक के परिजनों के शक के आधार पर हुआ। पुलिस टीम में हैड कांस्टेबल रामस्वरूप, कांस्टेबल पारस और सुनील विश्नोई शामिल थे। पुलिस के अनुसार नरेन्द्र और प्रदीप बचपन के दोस्त हैं। नरेन्द्र ने प्रदीप के साथ मिलकर सुल्तानाराम को मौत के घाट उतारने की साजिश रची। 23 नवंबर को इन दोनों ने सुल्तानाराम को अपने साथ मोटरसाइकिल पर ले जाकर हत्या की योजना को अंजाम दिया। घटना स्थल पर दोनों ने सुल्तानाराम को पहले शराब पिलाई और फिर लोहे की रॉड से हमला कर उसकी हत्या कर दी हत्या को सड़क दुर्घटना दिखाने के लिए आरोपियों ने घटनास्थल पर कार की पुरानी हेडलाइट रख दी और मृतक की मोटरसाइकिल को क्षतिग्रस्त कर दिया।

पत्नी के साथ संबंध बने हत्या की वजह

जांच में पता चला है कि आरोपी नरेन्द्र के मृतक सुल्तानाराम की पत्नी के साथ पांच-छह साल से अवैध संबंध थे। हाल ही में मृतक ने नरेन्द्र के अपनी पत्नी के पास आने-जाने पर रोक लगाई थी, जिससे नरेन्द्र नाराज था। इसी रंजिश के चलते उसने सुल्तानाराम की हत्या करने की साजिश रची।

 
bikanernews
- Advertisment -

Most Popular