उत्कर्ष कोचिंग सील, गैस रिसाव से छात्रों के बेहोश होने के बाद निगम की बड़ी कार्रवाई
जयपुर। महेश नगर स्थित उत्कर्ष कोचिंग को सोमवार सुबह ग्रेटर नगर निगम की टीम ने सील कर दिया। रविवार शाम कोचिंग में क्लास के दौरान गैस रिसाव की वजह से कई स्टूडेंट्स बेहोश हो गए थे। मौके पर FSL टीम ने पहुंचकर पानी के सैंपल भी लिए हैं।
छात्रों का विरोध, कोचिंग खोलने की मांग
सील की कार्रवाई के खिलाफ उत्कर्ष कोचिंग के छात्र सड़क पर उतर आए हैं। बड़ी संख्या में छात्र कोचिंग सेंटर के बाहर इकट्ठा होकर धरने पर बैठ गए हैं। छात्रों का कहना है कि जल्द से जल्द कोचिंग को फिर से खोला जाए, वरना उनका करियर बर्बाद हो जाएगा।
एक छात्र रामगोपाल ने कहा, “रीट परीक्षा नजदीक है। अगर कोचिंग 5 दिन भी बंद रही तो हमारी तैयारी पर बहुत असर पड़ेगा।”
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की प्रतिक्रिया
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस घटना पर चिंता जताते हुए कहा कि सभी कोचिंग संस्थानों को प्रताप नगर स्थित कोचिंग हब में शिफ्ट करना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं भविष्य में बड़े हादसे का रूप ले सकती हैं, इसलिए सख्त कदम उठाने की जरूरत है।
रविवार को हुआ था गैस रिसाव का हादसा
रविवार शाम करीब 6:45 बजे उत्कर्ष कोचिंग की दूसरी मंजिल पर क्लास चल रही थी। इसी दौरान सीवरेज लाइन से गैस रिसाव की वजह से छात्रों को सांस लेने में दिक्कत हुई और कुछ छात्र बेहोश हो गए। घटना के बाद 5 छात्राओं को एसएमएस अस्पताल और दो छात्रों को सीके बिड़ला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
कोचिंग प्रबंधन पर जांच जारी
नगर निगम अधिकारियों ने कहा कि जांच पूरी होने तक कोचिंग सील रहेगी। प्रशासन इस हादसे के कारणों की पड़ताल कर रहा है।
छात्र संगठनों की मांग
रविवार देर रात राजस्थान यूनिवर्सिटी के निवर्तमान छात्र संघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी और उनके समर्थकों ने कोचिंग प्रबंधन के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की।
एसीपी योगेश चौधरी ने बताया कि मामले की जांच जारी है और छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जा रही है।
इस घटना ने कोचिंग संस्थानों की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।