अचानक ऐसा क्या हुआ की 32 वर्षीय विवाहिता की हो गई मौत
बीकानेर न्यूज़। नयाशहर थाना क्षेत्र के नत्थूसर बास में 32 वर्षीय विवाहिता की अचानक मौत की खबर ने इलाके में सनसनी फैला दी है। घटना 11 जनवरी की रात करीब 11 बजे की है, जब सांस लेने में तकलीफ और उल्टी के चलते विवाहिता की तबीयत बिगड़ गई।
मृतका के पिता रामधन ने नयाशहर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी संगीता सोनी, जो घर के काम में व्यस्त थी, अचानक उल्टी करने लगी। उल्टी के बाद उसने सांस लेने में तकलीफ की शिकायत की और फिर सोने चली गई।
हालत बिगड़ने पर परिजनों ने तुरंत उसे टैक्सी से अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने संगीता को मृत घोषित कर दिया। मौत का सही कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, और रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।