इस दिन से होंगे शीतकालीन अवकाश, खत्म हुआ असमंजस,शिक्षा मंत्री ने की घोषणा
बीकानेर न्यूज़,जयपुर। राजस्थान के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश को लेकर चल रहे असमंजस का अंत हो गया है। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने सोमवार को उदयपुर में आयोजित एक प्रेस वार्ता में इस बात की पुष्टि की कि शीतकालीन अवकाश 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक रहेगा। राज्य के शिविरा पंचांग के अनुसार, पहले ही शीतकालीन अवकाश की घोषणा 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक की जा चुकी थी। हालांकि, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बीते दिनों बयान दिया था कि सर्दियों की तीव्रता के आधार पर अवकाश की तारीख तय होगी। इससे छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के बीच भ्रम की स्थिति बन गई थी।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि मौसम विभाग ने 24 दिसंबर से सर्दी की तीव्रता बढ़ने की चेतावनी दी है। इसे ध्यान में रखते हुए शिविरा पंचांग के अनुसार ही शीतकालीन अवकाश रहेगा। शीतकालीन अवकाश: 25 दिसंबर 2024 से 5 जनवरी 2025 तक राज्य के सभी सरकारी और निजी स्कूल इस अवधि में बंद रहेंगे। इस घोषणा के बाद अभिभावकों और शिक्षकों ने राहत की सांस ली है। अब छात्र और शिक्षक 12 दिनों के अवकाश का लाभ उठा सकेंगे।