Wednesday, December 18, 2024
HomeNokhaमहिला अपनी बच्ची के साथ हुई लापता, फोन लेने निकली घर से,...

महिला अपनी बच्ची के साथ हुई लापता, फोन लेने निकली घर से, पुलिस जुटी तलाश में

BC

महिला अपनी बच्ची के साथ हुई लापता, फोन लेने निकली घर से, पुलिस जुटी तलाश में

बीकानेर। आठ वर्षीय बच्ची को साथ लेेकर फोन लेने के लिए गई महिला वापिस घर नहीं लौटी। ऐसे में विवाहिता के पति ने पुलिस थाने पहुंचकर गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करवायी है। घटना नोखा कस्बे की इन्द्रा कॉलोनी की है। पति ने पुलिस को बताया कि 11 दिसंबर की शाम को करीब साढ़े सात बजे के आसपास हम सभी लोग घर में ही थे। इस दौरान उसकी पत्नी फोन लाने का कहकर घर से निकली, जो अपनी आठ वर्षीय बच्ची को भी साथ ले गई, परंतु वापिस घर नहीं लौटी। ऐसे में परिजनों ने इधर-उधर तलाश की। रिश्तेदारों के यहां पता किया, लेकिन विवाहिता का कहीं कोई सुराग नहीं मिला। ऐसे में पति ने पुलिस थाने पहुुंचकर गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करवायी है। जिस पर पुलिस ने महिला की तलाश शुरू कर दी।

 
bikanernews
- Advertisment -

Most Popular