नागणेची मंदिर दर्शन करने गई महिला के साथ छेड़छाड़, बचाव में आए दूकानदार का सर फोड़ा
बीकानेर। मंदिर दर्शन के लिए पहुंची महिला के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया हे। इस सम्बंध में महिला ने व्यास कॉलोनी थाने में पंकज नायक, साहिल, करण खन्ना के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 11 अप्रेल की शाम को करीब साढ़े सात बजे के आसपास की है।
इस सम्बंध में प्रार्थिया ने बताया कि वह अपने बच्चों को लेकर नागणेची मंदिर दर्शन के लिए गई हुई थी। दर्शन करने के बाद बाहर सड़क पर बच्चों को आइसक्रीम खिला रही थी। इसी दौरान आरोपी एक युवक शराब के नशे में आया और प्रार्थिया के साथ अभद्रता करने लगे। प्रार्थिया ने बताया कि कुछ ही मिनटों में उसके दो और सहयोगी आ गए और मेरी साड़ी खीचने का प्रयास करते हुए लज्जा भंग की।
प्रार्थिया के अनुसार शोर-शराब सुनकर पास की दुकान संचालक आया और बीच बचाव किया तो आरोपियों ने उसके सिर पर मारी। आरोपियों ने इस दौरान दुकानदार का सामान तोडफ़ोड़ करते हुए बिखेर दिया। पुलिस ने प्रार्थिया की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।