बीकानेर में यहा देसी कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ युवक हुआ गिरफ्तार
बीकानेर। अवैध हथियार के साथ पुलिस ने एक 29 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है। उसके पास पांच जिंदा कारतूस भी मिले हैं। नापासर पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। एसपी तेजस्वनी गौतम ने बताया कि मुखबीर ने पुलिस को बताया कि उतरादा बास मूंडसर निवासी कानाराम जाट हथियार लेकर घूम रहा है। उसके पास हथियार के साथ ही पांच जिंदा कारतूस भी है। पुलिस टीम ने उसे पकड़ा तो हथियार व कारतूस बरामद हुए। अब ये पता लगाया जा रहा है कि हथियार कहां से खरीदा और किस मकसद से लेकर घूम रहा था? इसकी जांच की जा रही है। इस कार्रवाई नापासर थानाधिकारी जसवीर कुमार के साथ ही कांस्टेबल मूलाराम, संदीप कुमार, सुरेंद्र, विनोद, ओमप्रकाश, हरेंद्र, मदनलाल और जयप्रकाश शामिल थे। थाने के साथ ही एसपी की विशेष टीम डीएसटी की रिपोर्ट पर ये कार्रवाई की है। बीकानेर में अवैध रूप से हथियार बरामद करने के अभियान चले हैं। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में हथियार भी बरामद हुए है। इसके बाद भी गांवों में युवकों के पास हथियार हैं। ये कहां से आ रहे हैं? कौन सप्लाई कर रहा है? इन सवालों के जवाब अब तक नहीं मिल पाए हैं।
![](https://bikanernews.in/wp-content/uploads/2024/09/%E0%A4%AC%E0%A5%80%E0%A4%95%E0%A4%BE%E0%A4%A8%E0%A5%87%E0%A4%B0-%E0%A4%A8%E0%A5%8D%E0%A4%AF%E0%A5%82%E0%A4%9C%E0%A4%BC-%E0%A4%AA%E0%A5%8B%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%9F%E0%A4%B2-%E0%A4%AA%E0%A4%B0-%E0%A4%85%E0%A4%AA%E0%A4%A8%E0%A4%BE-%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%95%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%8F.jpg)