पुलिस ने व्यास कॉलोनी के मूर्ति सर्किल पर 30 लाख रुपए की एमडी के साथ युवक को पकड़ा
बीकानेर। डीएसटी की सूचना पर व्यास कॉलोनी थाना पुलिस ने मूर्ति सर्किल के पास बाइक पर सवार एक युवक को 30 लाख रुपए की एमडी के साथ पकड़ा है। युवक से 100 ग्राम एमडी बरामद हुई है। बीकानेर में लंबे समय से खतरनाक नशा एमडी की खरीद-फरोख्त होने की जानकारी डीएसटी को मिली थी। प्रभारी कुलदीप चारण और कांस्टेबल अब्दुल सत्तार ने एमडी सप्लायर और खरीद-फरोख्त करने वालों के बारे में सूचना जुटाई। इस काम में शामिल लोगों को नामजद किया। बुधवार को चूरू में राजगढ़ निवासी सकील के व्यास कॉलोनी में एमडी लेकर पहुंचने की सूचना थी। डीएसटी के सहयोग से व्यास कॉलोनी थाना पुलिस ने मूर्ति सर्किल के पास बाइक पर सवार सकील को दबोच लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से 100 ग्राम एमडी बरामद हो गई जिसकी बाजार में कीमत करीब 30 लाख रुपए है। अभियुक्तों से पूछताछ में सामने आया है कि जामसर निवासी उसका मौसेरा भाई मकसूद शाह, भुट्टों का बास निवासी लक्की भुट्टा और सकील मिलकर बीकानेर में एमडी सप्लाई का काम करते हैं। ये लोग मध्यप्रदेश से एमडी लेकर आते हैं और बीकानेर में दो से तीन हजार रुपए की एक ग्राम की पुड़िया बनाकर व्यास कॉलोनी, भुट्टों का बास, मुक्ताप्रसाद नगर सहित शहर के अनेक स्थानों पर सप्लाई करते हैं। व्यास कॉलोनी एसएचओ सुरेन्द्र पचार ने बताया कि तीनों अभियुक्तों के खिलाफ एनडीपीएस का केस दर्ज किया है जिसकी जांच सदर एसएचओ बृजभूषण अग्रवाल करेंगे। मकसूद और लक्की फरार हैं जिनकी तलाश की जा रही है। एमडी सप्लाई के सरगनाओं को नामजद कर उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।