राजस्थान में यहां 15 बच्चे आए करंट के चपेट में 3 की हालात गंभीर, शिव बारात के दौरान हुआ हादसा
कोटा। महाशिवरात्रि के मौके पर शुक्रवार को शिव बारात के दौरान बड़ा हादसा हो गया। दरअसल, करंट की चपेट में आने से 15 बच्चे झुलस गए। जिसमें से तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है। इस हादसे के बाद मौके पर भगदड़ मच गई।
दरअसल, मामला कोटा का है। जहां संगतपुरा इलाके के काली बस्ती में शिव बारात में 16 से 19 साल के बच्चे झंडा लेकर आगे चल रहे थे। धार्मिक झंडा हाई टेंशन लाइन से टच हो गया और नीचे जमीन पर पानी फैल रहा था। इससे करंट और तेजी से दौड़ा और फिर एक के बाद एक करके 14 बच्चे करंट की चपेट में आ गए। एक दूसरे से बच्चे चिपकते गए। एक बच्चा 70 फ़ीसदी झुलसा हुआ है। दूसरा बच्चा पचास फीसदी झुलसा हुआ है। बाकी करीब 10 फीसदी तक झुलसे हैं।
![](https://bikanernews.in/wp-content/uploads/2024/09/%E0%A4%AC%E0%A5%80%E0%A4%95%E0%A4%BE%E0%A4%A8%E0%A5%87%E0%A4%B0-%E0%A4%A8%E0%A5%8D%E0%A4%AF%E0%A5%82%E0%A4%9C%E0%A4%BC-%E0%A4%AA%E0%A5%8B%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%9F%E0%A4%B2-%E0%A4%AA%E0%A4%B0-%E0%A4%85%E0%A4%AA%E0%A4%A8%E0%A4%BE-%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%95%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%8F.jpg)