Home Bikaner Pugal बीकानेर जिला कलेक्टर ने नायब तहसीलदार को निलंबित किया

बीकानेर जिला कलेक्टर ने नायब तहसीलदार को निलंबित किया

बीकानेर जिला कलेक्टर ने नायब तहसीलदार को निलंबित किया

बीकानेर जिला कलेक्टर ने नायब तहसीलदार को निलंबित किया

बीकानेर। छत्तरगढ़ तहसील की दमोलाई के नायब तहसीलदार को अधिकार क्षेत्र से बहार खातेदारी सनद जारी करने के आरोप में निलंबित किया गया है। तहसीलदार राजकुमारी बिश्नोई ने बताया कि उपतहसील दामोलाई के नायब तहसीलदार सरवरदीन पड़िहार ने मोतीगढ़ के सरदारपुरा में कृषि भूमि आवंटन प्रकरण में अधिकार क्षेत्र से बहार खातेदारी सनद जारी की थी।

इस पर जिला कलेक्टर बीकानेर ने 9 फरवरी को उसे निलंबित कर बजू तहसील में लगाया। दो दिन बाद पड़िहार स्थगन आदेश लाकर पुनः दामोलाई उप तहसील के पद पर काबिज हो गया। 7 मार्च को जिला कलेक्टर बीकानेर कार्यालय में जांच पूर्ण होने पर उन्हें दोषी पाया गया। इस पर फिर से निलंबित कर मुख्यालय किया गया है।

👇खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें👇
https://chat.whatsapp.com/BTfo5Zai58QBY9OmRIi9Ep

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version