बीकानेर में यहां 23 वर्षीय युवती लापता, भाई ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई
बीकानेर न्यूज़। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के आड़सर बास इलाके में एक 23 वर्षीय युवती अचानक घर के बाहर से लापता हो गई। उसके छोटे भाई ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बहन को ढूंढने की अपील की है। युवक ने बताया कि उसकी बहन सोमवार दोपहर करीब 12:30 बजे गली में खड़ी थी, तभी वह अचानक गायब हो गई।
युवक ने कालूबास निवासी एक नामजद युवक पर युवती को परेशान करने का आरोप लगाया व पूर्व में भी उसके द्वारा दुबाना ऐसा नहीं करने के सुलहनामे की जानकारी भी दी। पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच कार्यवाहक थानाधिकारी मलकीत सिंह को सौंप दी है। परिवार ने युवती को शीघ्र ढूंढकर परिजनों को सौंपने की मांग की है।