32 वर्षीय युवक ने ट्रेन के आगे आकर की आत्महत्या
बीकानेर न्यूज़। नोखा थाना क्षेत्र में एक युवक द्वारा ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या करने की घटना सामने आई है। यह घटना 30 जनवरी की शाम महादेव होटल के पास हुई। मृतक के पिता मांगीलाल ने नोखा पुलिस थाने में मर्ग दर्ज करवाते हुए बताया कि उनके 32 वर्षीय पुत्र मोतीराम की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। इसी कारण उसने ट्रेन के आगे आकर अपनी जान दे दी। नोखा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।