Home Sri Dungargarh विधायक श्री ताराचंद सारस्वत की अनुशंसा पर श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 5...

विधायक श्री ताराचंद सारस्वत की अनुशंसा पर श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 5 नवीन आंगनबाड़ी केंद्र स्वीकृत

विधायक श्री ताराचंद सारस्वत की अनुशंसा पर श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 5 नवीन आंगनबाड़ी केंद्र स्वीकृत

*मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री का जताया आभार*

बीकानेर, 23 नवम्बर। श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में विधायक ताराचंद सारस्वत की अनुशंसा पर 5 नवीन आंगनबाड़ी केन्द्रों की स्वीकृति मिली हैं। इस स्वीकृति के लिए विधायक ताराचंद सारस्वत ने मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा व उप-मुख्यमंत्री श्रीमती दिया कुमारी का आभार जताया है। उन्होंने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ के ग्राम गुसाईंसर बड़ा, सूरजनसर, इन्दपालसर बड़ा, बिग्गा आए हेमासर में नवीन आंगनबाड़ी केन्द्र खोले जाएंगे।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश सरकार हर क्षेत्र में विकास के लिए संकल्पित है। राजस्थान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से दिए गए विकसित भारत 2047 के लक्ष्य के अनुसार विकसित राजस्थान 2047 के लिए काम कर रहा है। इस दिशा में अभूतपूर्व कदम बढ़ाए गए हैं।

नवीन आंगनबाड़ी केंद्र स्वीकृत करवाने पर सभी ग्रामवासियों ने विधायक का आभार जताया है।

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version