Home Bikaner बीकानेर: करंट की चपेट में आने से युवक की मौत, लापरवाही पर...

बीकानेर: करंट की चपेट में आने से युवक की मौत, लापरवाही पर ग्रामीणों में रोष

बीकानेर: करंट की चपेट में आने से युवक की मौत, विद्युत विभाग की लापरवाही पर ग्रामीणों में रोष

बीकानेर। गांव सातलेरा में गुरुवार शाम एक दर्दनाक हादसे में 40 वर्षीय युवक की जान चली गई। यह घटना करीब आठ बजे नेशनल हाईवे के पास हुई, जहां टूटे हुए 11 हजार वोल्ट के बिजली तार की चपेट में आने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, सातलेरा में स्थित विद्युत निगम के जीएसएस के पास एक जीप और बोलेरो गाड़ी के बीच आमने-सामने की टक्कर हुई। हालांकि, वाहनों की इस भिड़ंत में कोई व्यक्ति चोटिल नहीं हुआ। लेकिन टक्कर के बाद जीप से नीचे उतरे युवक का पैर वहां पहले से टूटे पड़े बिजली के तार पर पड़ गया, जिससे वह करंट की चपेट में आ गया और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और मृतक के शव को श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल ले जाया गया। इस दौरान पूर्व विधायक गिरधारी महिया भी अस्पताल पहुंचे और विद्युत विभाग की लापरवाही पर आक्रोश प्रकट किया। उन्होंने कहा कि विभाग की इस लापरवाही के चलते एक व्यक्ति को अपनी जान गंवानी पड़ी है, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।

घटना के बाद ग्रामीणों में गहरा आक्रोश है और उन्होंने शुक्रवार सुबह विरोध प्रदर्शन की चेतावनी दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बार-बार शिकायतों के बावजूद विभाग ने टूटे तारों को ठीक नहीं किया, जिससे यह हादसा हुआ। ग्रामीणों ने मांग की है कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो और भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए बिजली आपूर्ति प्रणाली को मजबूत बनाया जाए।

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version