बीकानेर में यहां 17 अप्रैल को होगा 751 कन्याओं का पूजन
बीकानेर| लक्ष्मीनाथ नवयुवक मंडल एवं मां सती माता भक्त मंडल के संयुक्त तत्वाधान में भांडाशाह जैन मंदिर में 17 अप्रैल 751 कन्याओं का पूजन किया जाएगा। पूजन सुबह 10 से शाम 4:30 बजे तक होगा। कन्या पूजन कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन गुरुवार को भांडाशाह जैन मंदिर में किया गया। संस्थान के अध्यक्ष राजेश छंगाणी ने बताया कि विमोचन में शंकर महाराज भोजक, लालजी अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, पूर्व पार्षद गिरिराज जोशी, महेंद्र व्यास, पार्षद दुर्गादास छंगाणी, पीआरओ हरि शंकर आचार्य, समाजसेवी सरजूनारायण पुरोहित आदि लोग शामिल थे।