Home Bikaner विषाक्त पदार्थ के सेवन से एक महिला और एक युवती की मौत

विषाक्त पदार्थ के सेवन से एक महिला और एक युवती की मौत

विषाक्त पदार्थ के सेवन से एक महिला और एक युवती की मौत

बीकानेर न्यूज़। बीकानेर जिले में दो अलग-अलग घटनाओं में एक महिला और एक युवती की जहर के प्रभाव से मौत हो गई। पहली घटना गजनेर थाना क्षेत्र के स्वरूपदेसर गांव की है, जहां रायसर निवासी आसी पत्नी रामस्वरूप ने गलती से सर्दी-जुकाम की दवा की जगह चूहे मारने का जहर पी लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। इस संबंध में पूनमचंद पुत्र शिवलाल सियाग ने गजनेर पुलिस थाने में मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवाई। दूसरी घटना हदां थाना क्षेत्र की है, जहां कृषि कार्य के दौरान जहरीले स्प्रे के प्रभाव से चिमाणा हाल हनुमान नगर भेलु निवासी 20 वर्षीय सुनिता पुत्री राणाराम मेघवाल की मृत्यु हो गई। सुनिता के पिता राणाराम ने हदां पुलिस थाने में मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने दोनों मामलों में मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version