करंट लगने से युवक की मौत, पुलिस जांच में जुटी
बीकानेर: जिले के पांचू थाना क्षेत्र में बिजली का करंट लगने से एक 32 वर्षीय युवक की मौत हो गई। यह हादसा जांगलू गांव की रोही में हुआ, जहां खेत में काम करते समय युवक करंट की चपेट में आ गया।
रात में खेत में काम कर रहा था युवक
मृतक श्यामसुंदर (32) काला भाट कुण्ड निवासी था। उसके भाई मनीष पुत्र पाबुराम बिश्नोई ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसमें बताया गया कि श्यामसुंदर रात के समय अपने खेत में काम कर रहा था। इसी दौरान बिजली के करंट की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
घटना की जानकारी मिलते ही पांचू पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पुलिस ने मृतक के भाई की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
परिवार में शोक की लहर
अचानक हुई इस घटना से परिवार सदमे में है। गांव के लोगों ने भी श्यामसुंदर की मौत पर दुख जताया है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि करंट कैसे फैला और क्या खेत में कोई सुरक्षा उपाय नहीं थे।