Home Bikaner घरेलू एलपीजी सिलेंडर के अवैध उपयोग पर कार्रवाई, 15 सिलेंडर जब्त

घरेलू एलपीजी सिलेंडर के अवैध उपयोग पर कार्रवाई, 15 सिलेंडर जब्त

घरेलू एलपीजी सिलेंडर के अवैध उपयोग पर कार्रवाई, 15 सिलेंडर जब्त

घरेलू एलपीजी सिलेंडर के अवैध उपयोग पर कार्रवाई, 15 सिलेंडर जब्त

बीकानेर, 11 दिसंबर। घरेलू एलपीजी सिलेंडर के अवैध दुरुपयोग, रिफिलिंग और भंडारण के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत रसद विभाग ने बुधवार को तीन स्थानों पर छापेमारी की। इस दौरान 15 घरेलू सिलेंडर, 4 इलेक्ट्रॉनिक कांटे और 4 रिफिलिंग मशीनें जब्त की गईं।

तीन स्थानों पर की गई कार्रवाई

  1. नगर निगम के पीछे गली में:
    • भंवरलाल मेहर के यहां से 3 घरेलू गैस सिलेंडर, 1 इलेक्ट्रॉनिक कांटा और 1 रिफिलिंग मशीन जब्त।
    • सामग्री को रूद्र भारत गैस एजेंसी को सुपुर्द किया गया।
  2. जयपुर रोड स्थित जीएन मोटर के बाड़े में:
    • सद्दाम हुसैन पुत्र मोहम्मद हुसैन के यहां से 8 घरेलू सिलेंडर, 1 इलेक्ट्रॉनिक कांटा और 1 अवैध रिफिलिंग मशीन जब्त।
  3. करमीसर रोड पर गोपाल विश्नोई के कार वॉशिंग सेंटर में:
    • नरसीराम बिश्नोई के यहां से 4 घरेलू सिलेंडर, 2 इलेक्ट्रॉनिक कांटे और 2 रिफिलिंग मशीन जब्त।
    • सामग्री को वेद मघाराम भारत गैस एजेंसी को सौंपा गया।

कानूनी कार्रवाई और जनता से अपील

  • अवैध भंडारण और रिफिलिंग एलपीजी अधिनियम 2000 का स्पष्ट उल्लंघन है। संबंधित आरोपियों पर नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
  • जिला रसद अधिकारी वीरेंद्र सिंह चौधरी ने आमजन से अपील की है कि कहीं भी घरेलू सिलेंडरों के दुरुपयोग की सूचना 0151-2226010 पर दें।

आने वाले दिनों में सख्त कार्रवाई

  • रसद विभाग ने घोषणा की है कि ऐसे मामलों पर सख्ती से नजर रखी जाएगी।
  • जांच दल में प्रवर्तन अधिकारी पवन सुथार, निरीक्षक जय सिंह और प्रखर भार्गव शामिल थे।

 

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version