Home Bikaner कैलाश सिंह जांदू होंगे नए एडिशनल एसपी (ग्रामीण),प्यारेलाल शिवरान को सीआईडी भेजा

कैलाश सिंह जांदू होंगे नए एडिशनल एसपी (ग्रामीण),प्यारेलाल शिवरान को सीआईडी भेजा

कैलाश सिंह जांदू होंगे नए एडिशनल एसपी (ग्रामीण),प्यारेलाल शिवरान को सीआईडी भेजा

कैलाश सिंह जांदू होंगे नए एडिशनल एसपी (ग्रामीण),प्यारेलाल शिवरान को सीआईडी भेजा

बीकानेर न्यूज़। राज्य सरकार ने एक आदेश जारी करके प्रदेश के कई जिलों में एडिशनल एसपी और इसी स्तर के अन्य अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। हाल ही में डिप्टी एसपी से एडिशनल एसपी बने अधिकारियों को भी इस लिस्ट में पोस्टिंग दी गई है। बीकानेर में कैलाश सिंह जांदू को एडिशनल एसपी (ग्रामीण) का जिम्मा दिया गया है, जबकि पहले से कार्यरत डॉ. प्यारेलाल शिवरान को अब सीआईडी एसएसबी जोन भेजा गया है। आरपीएस अधिकारी कैलाश सिंह जांदू को चित्तौड़गढ़ एसीबी से बीकानेर भेजा गया है। जांदू वहां भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में एएसपी पद पर थे। शिवरान को सीआईडी में भेजा गया है, जहां वो पहले भी काम कर चुके हैं। हाल ही में पदोन्नति पाने वाले दीपचंद को फिल्ड पोस्टिंग नहीं मिल पाई है। उन्हें पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में काम सौंपा गया है, जबकि खाजूवाला के सीओ विनोद कुमार को अब महिला अपराध अनुसंधान सैल में जिम्मा दिया गया है। सीआईडी जोन से अजय सिंह शेखावत को बाडमेर बॉर्डर इंटेलीजेंस स्थानान्तरित किया गया है। नव पदोन्नत बाबूलाल मीणा को जीआरपी से झालावाड़ महिला अपराध अनुसंधान सेल में भेजा गया है। तबादला आदेश में पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में दोहरा पदस्थापन हो गया है। यहां दीपचंद को एएसपी लगाया गया है, जबकि पहले से कार्यरत श्यामसुंदर को हटाया नहीं गया है। ऐसे में एक ही पद पर जो अधिकारी हो गए हैं।

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version