बिजली का तार टूटकर खेत में गिरा, चपेट में आए युवक की मौत
बीकानेर न्यूज| लूणकरणसर की रोही में रविवार को खेत में कृषि कार्य करते समय युवक को बिजली का करंट लग गया। इससे वह बुरी तरह झुलस गया। परिजन युवक को इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कस्बे के वार्ड 11 निवासी हरिनाथ ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि शनिवार की शाम को उसका बेटा 25 साल का बेटा इंद्राज नाथ में मूंगफली की फसल में कार्य कर रहा था। अचानक बिजली का तार टूटने से करंट की चपेट में आ गया। बुरी तरह से झुलसने से उसकी मौत हो गई।
![](https://bikanernews.in/wp-content/uploads/2024/09/%E0%A4%AC%E0%A5%80%E0%A4%95%E0%A4%BE%E0%A4%A8%E0%A5%87%E0%A4%B0-%E0%A4%A8%E0%A5%8D%E0%A4%AF%E0%A5%82%E0%A4%9C%E0%A4%BC-%E0%A4%AA%E0%A5%8B%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%9F%E0%A4%B2-%E0%A4%AA%E0%A4%B0-%E0%A4%85%E0%A4%AA%E0%A4%A8%E0%A4%BE-%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%95%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%8F.jpg)