Monday, January 27, 2025
HomeBikanerएनीमिया जांच शिविर एवं अंगदान पर संगोष्ठी आयोजित, 100 बच्चियों की जांच...

एनीमिया जांच शिविर एवं अंगदान पर संगोष्ठी आयोजित, 100 बच्चियों की जांच कर दी दवाई*

*एनीमिया जांच शिविर एवं अंगदान पर संगोष्ठी आयोजित, 100 बच्चियों की जांच कर दी दवाई*

रोटरी क्लब बीकानेर रॉयल्स द्वारा आज शहर के सुप्रसिद्ध श्री बीकानेर महिला मंडल विद्यालय में आईडीबीआई बैंक के सहयोग से एनीमिया जांच शिविर का आयोजन किया गया।

सहायक प्रांतपाल रोटे डॉ मनोज कुड़ी जी के मार्गदर्शन में आयोजित शिविर में 100 बच्चियों की हीमोग्लोबिन की जांच की गई।

शिविर का उद्घाटन प्रकल्प संयोजक रोटे डॉ मनोज कुड़ी, रमेश अग्रवाल, डॉ पुनीत खत्री,ऋषि धामू, विनोद माली शाला प्रबंधक सहित डायरेक्टर श्री गजेन्द्र सिंह जी द्वारा किया गया।

शिविर में पधारे क्लब साथी रोटे डॉ पुनीत खत्री और तकनीशियन की टीम ने सेवाएं प्रदान की एवं एनीमिया रोग की गंभीरता और इस से बचाव की जानकारी दी।

क्लब अध्यक्ष रोटे गोपाल अग्रवाल ने बताया कि जांच के उपरांत हीमोग्लोबिन की कमी पाए जाने पर जरूरतमंद बच्चियों को मुक्त दवाई वितरित की गई।

जांच शिविर कार्यक्रम के साथ साथ वरिष्ठ रोटे डॉ मनोज कुड़ी जी ने शाला प्रशासन और सभी छात्राओं के समक्ष अंगदान के महत्व पर प्रकाश डाला और सभी की अंगदान हेतु प्रेरित करने का प्रयास किया।

शाला प्रशासन ने टीम रॉयल्स के सेवाभाव और शिविर आयोजन पर आभार व्यक्त किया।

आज के शिविर में क्लब से सहायक प्रांतपाल रोटे डॉ मनोज कुड़ी, क्लब अध्यक्ष रोटे गोपाल अग्रवाल, सचिव सुनील चमड़िया ने टीम संयोजक साथी रोटे डॉ पुनीत खत्री, रमेश अग्रवाल, विनोद माली, विशाल कुक्कड़, ऋषि धामू आदि का आभार व्यक्त किया।

आगामी शिविर 29 जनवरी को बीकानेर के अन्य कन्या विद्यालय लेडी एल्गिन में आयोजित किया जाएगा, टीम संयोजन को आयोजन को सफल बनाने की जिम्मेदारी दी गई है।

आभार
*टीम रोटरी क्लब बीकानेर रॉयल्स*

- Advertisment -

Most Popular