Home Bikaner लूणकरणसर में भारतमाला पर फिर हादसा: कार पलटी, दो की मौत, एक...

लूणकरणसर में भारतमाला पर फिर हादसा: कार पलटी, दो की मौत, एक घायल

लूणकरणसर में भारतमाला पर फिर हादसा: कार पलटी, दो की मौत, एक घायल

बीकानेर। लूणकरणसर भारतमाला सड़क पर नाथवाना गांव के पास रात लगभग 8 बजे कार पलटने से कार सवार दो युवकों की मौत व एक घायल हुआ है। कार सवार हनुमानगढ़ से देशनोक जा रहे थे। लूणकरणसर नाथवाना गांव के पास कार अनियंत्रित होकर पलट गई। सूचना मिलने पर टाइगर फोर्स के अध्यक्ष महिपाल सिंह राठौड़ व भारतमाला टोल स्टाफ ने घायलों को मौके से लूणकरणसर सरकारी अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टर ने जांच के बाद दो युवकों को मृत घोषित कर दिया व एक घायल का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

इस दौरान प्रभु नाथ , राकेश मूंड, करण स्वामी, हड़मान ,अंकुर ने घायलों की मदद की। प्रत्यक्षदर्शी बजरंग नाई ने दुर्घटना की सूचना टाइगर फोर्स के अध्यक्ष महिपाल सिंह राठौड़ को दी महिपाल सिंह ने पुलिस व टोल कर्मियों को तुरंत दुर्घटना की सूचना दी।

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version