अर्जुनराम और गोविंदराम मेघवाल ने भरा नामांकन, कुछ देर में होगा सभा का आयोजन
बीकानेर। लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों की ओर से बुधवार को नामांकन दाखिल किया गया। इस दौरान भाजपा की ओर से अर्जुनराम मेघवाल ने नामांकन भरा।
इस दौरान अर्जुनराम के साथ लूणकरणसर विधायक और मंत्री सुमित गोदारा, बीकानेर पूर्व की विधायक सिद्धि कुमारी, बीकानेर पश्चिम से विधायक जेठानंद व्यास, खाजूवाला विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल, कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी, श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत तथा नोखा के पूर्व विधायक बिहारी लाल बिश्नोई साथ रहे। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस से गोविंदराम मेघवाल ने पर्चा भरा। इस दौरान पूर्व मंत्री डॉ. बी.डी कल्ला, मंगलाराम गोदारा, कांग्रेस देहात अध्यक्ष बिश्नाराम सिहाग सहित कांग्रेसी नेता उपस्थित रहे। अब कुछ देर बाद रविंद्र रंग मंच के आगे भाजपा की तो सादुल क्लब में कांग्रेस के सभा आयोजित होगी। जिसमें राजस्थान के दिग्गज नेता शामिल होंगे।