Tuesday, December 3, 2024
HomeNokhaJasrasarइस थाने में तैनात एएसआई की हृदयाघात से मौत

इस थाने में तैनात एएसआई की हृदयाघात से मौत

BC

इस थाने में तैनात एएसआई की हृदयाघात से मौत

बीकानेर। बीकानेर पुलिस विभाग से बड़ी खबर सामने आयी है। जसरासर थाने में तैनात एएसआई भंवरदान की मौत हो गयी है। जानकारी के अनुसार बीती रात को जसरासर थाने में तैनात भंवरदान को हार्टअटैक आया और मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम के साथ भंवरदान को अस्पातल लेकर गए लेकिन डॉक्टरों ने भंवरदान को मृत घोषित कर दिया। बीते करीब एक साल से भंवरदान जसरासर थाने में तैनात थे। पुलिस विभाग इस खबर के बाद शोक की लहर छा गयी।

 
bikanernews
- Advertisment -

Most Popular