गाड़ी में नहीं बिठाने को लेकर लाठी से मारपीट, फोन तोड़ा
बीकानेर न्यूज़। गजनेर थाना क्षेत्र में एक युवक ने गाड़ी में नहीं बिठाने पर मारपीट करने और मोबाइल तोड़ने का मामला दर्ज करवाया है। प्रार्थी, लोहावट निवासी घनश्याम विश्नोई ने आरोप लगाया कि 8 दिसंबर को सुबह करीब 11 बजे वह अपना ट्रक लेकर खारी फैक्ट्री में पीओपी भरने गया था। जब रात में गाड़ी नहीं भरी, तो वह वहीं रुक गया। इसी दौरान कैलाश नामक व्यक्ति आया और गाड़ी में न बिठाने का आरोप लगाते हुए लाठी से उसकी मारपीट की। इसके साथ ही आरोपित ने प्रार्थी का मोबाइल भी तोड़ दिया। प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
![](https://bikanernews.in/wp-content/uploads/2024/09/%E0%A4%AC%E0%A5%80%E0%A4%95%E0%A4%BE%E0%A4%A8%E0%A5%87%E0%A4%B0-%E0%A4%A8%E0%A5%8D%E0%A4%AF%E0%A5%82%E0%A4%9C%E0%A4%BC-%E0%A4%AA%E0%A5%8B%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%9F%E0%A4%B2-%E0%A4%AA%E0%A4%B0-%E0%A4%85%E0%A4%AA%E0%A4%A8%E0%A4%BE-%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%95%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%8F.jpg)