बीकानेर: कीटनाशक की चपेट में आने से 20 वर्षीय युवक की मौत
बीकानेर। होली के नए दिन एक युवक की मौत की दुःखद खबर श्री डूंगरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव राजेडू से आई है।राजेडू की रोही में अपने खेत में कार्य करते हुए 20 वर्षीय मनोज पुत्र नानूराम मेघवाल शुक्रवार को स्प्रे की चपेट में आ गया।
परिजन उसे बीकानेर ले गए और पीबीएम में भर्ती करवाया जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गयी। मृतक के भाई रामकिशन ने शेरुणा थाने में रिपोर्ट दी है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों के सुपुर्द कर मर्ग दर्ज करने की कार्रवाई की है। मामले की जांच थानाधिकारी पवन कुमार को दी गई है।
![](https://bikanernews.in/wp-content/uploads/2024/09/%E0%A4%AC%E0%A5%80%E0%A4%95%E0%A4%BE%E0%A4%A8%E0%A5%87%E0%A4%B0-%E0%A4%A8%E0%A5%8D%E0%A4%AF%E0%A5%82%E0%A4%9C%E0%A4%BC-%E0%A4%AA%E0%A5%8B%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%9F%E0%A4%B2-%E0%A4%AA%E0%A4%B0-%E0%A4%85%E0%A4%AA%E0%A4%A8%E0%A4%BE-%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%95%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%8F.jpg)