बीकानेर: बिजली के टूटे तारों की चपेट में आने से युवक की मौत
बीकानेर। चक दो पीएलएम फूलदेसर में बिजली के टूटे तारों की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार पानी की बारी होने के कारण रवि प्रकाश फसलों को पानी देने के लिए खाले की तरफ गया। रात को खेत में बिजली का तार टूट कर गिर गया था, उसे पता नहीं था और अंधेरा होने के कारण वह बिजली के तारों की चपेट में आ गया। करंट लगने से झुलस गया। उसका शोर सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे और उसे लूणकरणसर अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग दर्ज की है।