बीकानेर: मिलीभगत कर युवक से 1.55 लाख रुपये की ठगी का आरोप
बीकानेर न्यूज़। बीकानेर के मुक्ताप्रसाद पुलिस थाने में धोखाधड़ी का एक मामला दर्ज किया गया है। घटना 19 अक्टूबर की बताई जा रही है, जिसमें षड्यंत्रपूर्वक ठगी करने का आरोप लगाया गया है। शिकायतकर्ता राहुल पुत्र पवन कुमार, जो भाया होटल के सामने गली में रहते हैं, ने नवीन मारवाड़ी, प्रतीक घिंटाला, और पुष्पा (निवासी चुरू) के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है।
राहुल का आरोप है कि इन तीनों ने मिलीभगत कर उसे बातचीत में उलझाया और धोखाधड़ी के इरादे से 1.55 लाख रुपये ठग लिए। शिकायतकर्ता ने बताया कि कई बार पैसे वापस मांगने के बावजूद आरोपितों ने रकम नहीं लौटाई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस मामले के सभी पहलुओं की जांच कर आरोपितों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करेगी।