बीकानेर: बंद होटल के कमरे में फंदे से झूलता मिला व्यक्ति का शव
बीकानेर। जयपुर-जोधपुर हाइवे रोड पर एक बंद होटल के कमरे में एक व्यक्ति का शव फंदे से लटका मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। यह घटना कैमल फार्म के पास 31 जनवरी की सुबह करीब 8 बजे सामने आई। सूचना मिलने पर खिदमतगार खादिम सोसाइटी और असहाय सेवा संस्थान के सेवादार एंबुलेंस के साथ मौके पर पहुंचे। वहीं, जेएनवी थाना पुलिस की निगरानी में शव को फंदे से उतारकर पीबीएम अस्पताल ले जाया गया और मोर्चरी में रखवाया गया। मृतक की पहचान 50 वर्षीय बीरबल पुत्र मोडाराम, निवासी हिम्मतासर, बीकानेर के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।