Home Bikaner बीकानेर: डबल इंजन सरकार ने दी बड़ी सौगात, पेट्रोल और डीजल इतना...

बीकानेर: डबल इंजन सरकार ने दी बड़ी सौगात, पेट्रोल और डीजल इतना हुआ सस्ता

बीकानेर: डबल इंजन सरकार ने दी बड़ी सौगात, पेट्रोल और डीजल इतना हुआ सस्ता

बीकानेर: डबल इंजन सरकार ने दी बड़ी सौगात, पेट्रोल और डीजल इतना हुआ सस्ता

बीकानेर। राजस्थान की डबल इंजन सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर 2 प्रतिशत वैट घटा दिया है। जबकि केंद्र सरकार ने भी पेट्रोल और डीजल प्रति लीटर 2 रुपए सस्ता कर दिया है। जिसके बाद राजस्थान में प्रति लीटर पेट्रोल पर 3 रुपए से लेकर 8 रुपए तक की कमी आई है। जबकि डीजल 3 रुपए से लेकर 7 रुपए तक सस्ता हुआ है। आज सुबह से ही प्रदेशभर में नई कीमतें लागू हो गईं। जयपुर में अब एक लीटर पेट्रोल 104 रुपए 90 पैसे और डीजल 90 रुपए 37 पैसे में मिल रहा है। जिसके बाद पहली बार पूरे प्रदेश एक रेट पर पेट्रोल और डीजल बिक रहा है।

दरअसल, गुरुवार रात मुख़्यमंत्री भजनलाल शर्मा की कैबिनेट की दूसरी बैठक में पेट्रोल डीजल के दाम कम करने का फैसला लिया गया है। सरकार ने वैट में 2 प्रतिशत कटौती की है। वहीं, ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने भी देशभर में 2 रुपए लीटर पेट्रोल-डीजल के दाम कम कर दिए हैं। इससे राजस्थान को डबल फायदा होगा और राजस्थान के हर जिले में कम से कम साढ़े 3 रुपए पेट्रोल-डीज़ल पर जरूर कम होंगे। ऐसे में अब राजस्थान में 31.04 प्रतिशत की जगह 29.04 प्रतिशत वैट लगेगा।

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version