Home Bikaner Bikaner Accident बीकानेर: डिग्गी में डूबने से युवती की मौत, पानी भरते समय फिसला...

बीकानेर: डिग्गी में डूबने से युवती की मौत, पानी भरते समय फिसला पैर

बीकानेर: डिग्गी में डूबने से युवती की मौत, पानी भरते समय फिसला पैर

बीकानेर: डिग्गी में डूबने से युवती की मौत, पानी भरते समय फिसला पैर

बीकानेर। अपने खेत डिग्गी पर लगे बुस्टर में पानी भरने गई एक युवती का पैर फिसल जाने से वह डिग्गी में गिर गई और मौके पर ही युवती की मौत हो गई। सेरूणा थाना क्षेत्र में राजेडू की रोही में स्थित खेत में बनी डिग्गी में प्रियंका पुत्री भीखाराम मेघवाल निवासी गिरवरसर की मौत हो गई। मृतका के भाई कैलाश मेघवाल ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि शुक्रवार दोपहर वह लाइन बदल रहा था और बहन प्रियंका को बुस्टर भरने भेजा। जब वह नहीं लौटी तो करीब 10 मिनट बाद वह मौके पर पहुंचा तो देखा प्रियंका पानी में डूब गई थी। परिजनों ने उसे निकाला परंतु युवती की मौत हो गई थी। सेरूणा पुलिस ने युवती के शव को श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version