बीकानेर : विवाहिता ने जहर खाकर दी जान
बीकानेर। जहर पीने से 24 वर्षीय विवाहिता की मौत का मामला सामने आया है। घटना कोलायत थाना क्षेत्र के खेतोलाई भुज की है। इस संबंध में मृतका के पिता नाल निवासी अनोप सिंह ने कोलायत पुलिस थाने में मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवायी है। जिसमें बताया कि उसकी पुत्री मुकेश कंवर (24) पत्नी कालूराम ने अजखुद नहर (स्प्रे) पी लिया जिससे दौरान इलाज मृत्यु हो गई।