बीकानेर: एक दर्जन से अधिक लोगों ने एकराय होकर परिवार पर किया लाठियों,बर्छी,सरियों से हमला, मामला दर्ज
बीकानेर न्यूज़,12 अप्रैल। एकराय होकर एक दर्जन से अधिक लोगो दवरा आंखो में मिर्ची डालकर हमला करने का मामला जेएनवीसी थाने से सामने आया है। इस सम्बंध में गांव उदासर निवासाी हसन अली पुत्र मंगतु खां ने प्रभुराम पुत्र रामुराम,हड़मानराम पुत्र रामुराम,सम्पता देवी पत्नी रामुराम,देवकी पत्नी प्रभुराम,सीमा पत्नी हड़मान,खुशबू पत्नी प्रभुराम व 5-7 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। परिवादी ने बताया की घटना 11 अप्रैल को सुबह सवा नौ बजे के आसपास अम्बेड़कर भवन के पीछे उदासर की है।
इस सम्बंध में प्रार्थी हसन अली पुत्र मंगतु खां ने बताया कि आरोपियों ने एकराय होकर उसके परिवारजनों के आंखो में मिर्ची डाली। जिसके बाद आरेापियों ने उसके परिवार पर लाठियों,बर्छी,सरियों से हमला कर दिया। जिससे उसके परिवार के लोगों के चोटें आयी। प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों ने इस दौरान करीब सात हजार नकदी,एक चैन,एक अंगुठी छीनकर ले गए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।