Home Bikaner Bikaner Crime बीकानेर: टेलीग्राम के जरिए ऑनलाइन फ्रॉड, युवक ने दर्ज करवाई शिकायत

बीकानेर: टेलीग्राम के जरिए ऑनलाइन फ्रॉड, युवक ने दर्ज करवाई शिकायत

बीकानेर: टेलीग्राम के जरिए ऑनलाइन फ्रॉड, युवक ने दर्ज करवाई शिकायत

बीकानेर: टेलीग्राम के जरिए ऑनलाइन फ्रॉड, युवक ने दर्ज करवाई शिकायत
बीकानेर। 
टेलीग्राम के माध्यम से ऑनलाइन फ्रॉड का मामला सामने आया है, जिसमें एक युवक को टेलीग्राम ग्रुप में जोड़कर धोखाधड़ी की गई। घटना 29 नवम्बर से 31 नवम्बर के बीच सेक्टर 5, जेएनवीसी में हुई। प्रार्थी राघव सोनी ने व्यास कॉलोनी पुलिस थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।

राघव सोनी के मुताबिक, एक अज्ञात व्यक्ति ने उसे टेलीग्राम के एक ग्रुप में जोड़ लिया, जिसमें एक लिंक भेजा गया था। लिंक पर क्लिक करने पर उसे बताया गया कि लाइक करने पर 40 रुपये मिलेंगे। इसके बाद उसे और टारगेट दिए गए, जिनका पालन करते हुए वह लगातार काम करता रहा। हालांकि, इसके बाद उसे किसी भी प्रकार का भुगतान नहीं मिला और उसे ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार होना पड़ा।

पुलिस ने प्रार्थी की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह घटना ऑनलाइन फ्रॉड के बढ़ते मामलों की एक और मिसाल बन चुकी है, जिसमें सोशल मीडिया और मैसेजिंग ऐप्स का इस्तेमाल धोखाधड़ी के लिए किया जाता है। पुलिस ने आम लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है और ऐसे मामलों में सावधानी बरतने का आह्वान किया है।

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version